पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार : ट्विटर पर लोगों ने जताई नाराजगी, मजाकिया तरीके से भी रखी बात

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:39 IST2021-07-07T16:39:08+5:302021-07-07T16:39:08+5:30

Petrol crosses Rs 100 per liter: People expressed their displeasure on Twitter, also spoke in a funny way | पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार : ट्विटर पर लोगों ने जताई नाराजगी, मजाकिया तरीके से भी रखी बात

पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार : ट्विटर पर लोगों ने जताई नाराजगी, मजाकिया तरीके से भी रखी बात

नयी दिल्ली, सात जुलाई दिल्ली सहित कई शहरों में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक होने पर लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मंच का इस्तेमाल अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए किया। कुछ ने जहां इस खबर पर नाराजगी और स्तब्धता जताई, वहीं कई ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने मजाकिया लहजे में अपनी बात रखी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार के चलते ईंधन के दामों में वृद्धि को लेकर लोगों ने अपनी बात रखने के लिए #पेट्रोलडीजलप्राइसहाइक और # प्रेट्रोल100नॉटउाट’’ जैसे हैशटैग इस्तेमाल किया। इसके साथ ही ईंधन की कीमतों को लेकर मजाक और मीम का दौर भी शुरू हो गया।

इसी क्रम में एक तस्वीर साझा की गई जिसमें साइकिल को कार्डबोर्ड की मदद से मोटर साइकिल की शक्ल दी गई है और लिखा है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बाद भारतीय इसी तरह की बाइक वहन कर सकेंगे।

एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, ‘‘देसी बाइक...पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद।’’

वहीं कुछ उपयोगकर्ताों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 चुनाव के दौरान दिए गए नारे ‘‘अच्छे दिन आएंगे’’पर तंज कसते हुए लिखा, ‘‘काश वे बुरे दिन ही वापस आते।’’

ट्विटर उपयोकर्ताओं के बीच 1963 में पेट्रोल खरीदने का बिल पसंदीदा बना हुआ है जिसमें कीमत 72 पैसे प्रति लीटर दर्ज है। लोग इस तस्वीर को साझा कर रहे हैं जिसके साथ लिखा है, ‘‘पेट्रोल की कीमत 02/02/1963....एक लीटर बराबर 72 पैसे। अगर मेरे पास टाइम मशीन होती तो मैं अपने वाहन में ईंधन भरवाने उस समय में चला जाता।’’

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर की दर से नवीनतम वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 89.53 रुपये हो गई है। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का कहना है कि ईंधन की कीमतों में इतनी तेजी से वृद्धि हो रही है कि अब यह जीवन का हिस्सा बन गया है।

एक उपयोगकर्ता ने कहा कहा, ‘‘डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं रुक रही है।हर सुबह इसी खबर के साथ नींद खुलती है। अब तो महसूस होता है कि यह कोई खबर ही नहीं है। अब केवल चुनाव ही मध्यम वर्ग को राहत दे सकता है।’’

एक अन्य उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी सरकार का मस्टरस्ट्रोक। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हुई और मोदी अपने कैबिनेट विस्तार का जश्न मना रहे हैं....।’’

एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में स्थिति चिंताजनक है। इस समय सरकार को भारत के लोगों के साथ होना चाहिए, उनकी मदद करनी चाहिए... लेकिन इसके बजाय वह लोगों से 100 रुपये प्रति लीटर भुगतान करने को कह रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol crosses Rs 100 per liter: People expressed their displeasure on Twitter, also spoke in a funny way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे