Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं, जानें 22 नवंबर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2018 08:03 AM2018-11-22T08:03:53+5:302018-11-22T08:03:53+5:30

लगातार 6 दिन तक कम होने के बाद बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता है।

Petrol and diesel prices today 22 November 2018 rates | Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं, जानें 22 नवंबर का रेट

Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं, जानें 22 नवंबर का रेट

Highlightsचार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। पिछले 44 दिनों में पेट्रोल 9.14 रुपए और डीजल 5.17 रुपए प्रति लिटर सस्ता हो गया है।  पेट्रोलियम आयातक देशों के संगठन ‘ओपेक’ की आगामी 6 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। 

अमेरिका द्वारा अपने कच्चे तेल की आपूर्ति अंतर्राष्टीय बाजार में बढ़ा दिए जाने और ईरान से कच्चा तेल लेने बाबत लगाई गई पाबंदी से सभी 8 देशों को कुछ हद तक राहत दे दिए जाने से कच्चे तेल का मार्केट टूट गया और रेट दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। इस वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार घट रही हैं। हालांकि बुधवार को इसमें विराम लगा और यही कीमतें गुरुवार को भी जारी हैं। 

लगातार 6 दिन तक कम होने के बाद बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.38 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है। डीजल की बात करें तो यह  71.27 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 44 दिनों में पेट्रोल 9.14 रुपए और डीजल 5.17 रुपए प्रति लिटर सस्ता हो गया है। 

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था। 

इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

पेट्रोलियम क्षेत्र के जानकारों के अनुसार पेट्रोलियम आयातक देशों के संगठन ‘ओपेक’ की आगामी 6 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में तेल का उत्पादन कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो कच्चे तेल के दाम अंतर्राष्टीय बाजार में फिर से बढ़ने की आशंका बनी हुई है। इससे 6 दिसंबर के बाद पेट्रोल/डीजल के रेट बढ़ सकते हैं।

Web Title: Petrol and diesel prices today 22 November 2018 rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे