पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ोत्तरी, जानें 20 जनवरी को आपके शहर के रेट्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 20, 2019 12:15 IST2019-01-20T08:27:25+5:302019-01-20T12:15:25+5:30
Petrol and Diesel rates today: रविवार (20 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ोत्तरी, जानें 20 जनवरी को आपके शहर के रेट्स
रविवार (20 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 70.95 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 65.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 23 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 76.58 रुपये और डीजल 31 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 68.53 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।
इससे पहले शनिवार (19 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली सी गिरावट दर्ज हुई, जबकि मुंबई में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। दिल्ली में पेट्रोल 70.72 रुपये और डीजल 65.16 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 76.35 रुपये और डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर रहा। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.86 रुपये और डीजल 66.97 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Petrol and diesel prices at Rs 70.95/litre (increase by Rs 0.23) & Rs 65.45/litre (increase by Rs. 0.29), respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs 76.58/litre (increase by Rs. 0.23) & Rs 68.53/litre (increase by Rs. 0.31), respectively in Mumbai. pic.twitter.com/qra9C6i9wQ
— ANI (@ANI) January 20, 2019
इससे पहले गत 18 अक्टूबर के बाद पेट्रोलियम कीमतों में गिरावट का एक लम्बा सिलसिला देखा गया था और कुल मिलाकर पेट्रोल 14.54 रुपये तथा डीजल 13.53 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस क्रम में पेट्राल और डीजल राजधानी में क्रमश: 68.29 रुपये और 62.16 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।