Petrol and Diesel Price Today: डीजल के दाम में लगी आग, पेट्रोल स्थिर, जानिए आपके शहर में 22 दिसंबर के रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2019 07:40 IST2019-12-22T07:40:29+5:302019-12-22T07:40:29+5:30

Petrol Diesel Price Today: देशभर में रविवार (22 दिसंबर) को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Petrol and Diesel price today in delhi ncr and other cities india on 22nd December 2019 | Petrol and Diesel Price Today: डीजल के दाम में लगी आग, पेट्रोल स्थिर, जानिए आपके शहर में 22 दिसंबर के रेट

पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में दैनिक आधार पर संशोधन किया जाता है। (फाइल फोटो)

Highlightsपेट्रोल और डीजल के मूल्यों में दैनिक आधार पर संशोधन किया जाता है।राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

देशभर में रविवार (22 दिसंबर) को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में इसका रेट 77.58 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.29 रुपये और कोलकाता में 77.29 रुपये प्रति लीटर है। बीते कल (21 दिसंबर) दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74..63 रुपये प्रति लीटर ही थी। वहीं, डीजल की बात करें तो राजधानी दिल्ली में यह 15 पैसे महंगा होकर 66.35 रुपये, कोलकाता में 68.75 रुपये, मुंबई में 69.59 रुपये और चेन्नई में 60.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (22 दिसंबर, 2019)

आगरा- 75.77 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 72.01 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 76.02 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 81.32 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.18 रुपये/लीटर
भोपाल- 83.89 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 73.67 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (22 दिसंबर, 2019)

आगरा- 66.37 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 69.46 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 66.71 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 70.63 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 68.60 रुपये/लीटर
भोपाल- 72.62 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 71.21 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 63.20 रुपये/लीटर

सऊदी अरब के तटों पर स्थित बड़े तेल संयंत्र पर सितंबर के मध्य में हमले के बाद ईंधन के दाम में तेजी आयी थी। उस समय केवल दो सप्ताह में पेट्रोल 2.5 रुपये लीटर चढ़ा था। हालांकि, उसके बाद कीमतों में नरमी आयी और दिल्ली में यह 74.61 रुपये लीटर से घटकर 72.60 रुपये लीटर पर आ गया। नौ नवंबर के बाद से पेट्रोल के दाम चढ़ रहे हैं। इसका एक कारण डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी रहा है। 

इसी प्रकार, सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठान पर पहले के बाद डीजल 67 रुपये लीटर तक चला गया था। लेकिन उसके बाद उसमें नरमी आयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में बदलाव और रुपया-डॉलर विनिमय दर में बदलाव के आधार पर पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में दैनिक आधार पर संशोधन किया जाता है।

Web Title: Petrol and Diesel price today in delhi ncr and other cities india on 22nd December 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे