उच्चतम न्यायालय में प्रत्यक्ष व ऑनलाइन दोनों तरीकों से सुनवाई के अनुरोध वाली याचिका दायर

By भाषा | Published: March 6, 2021 01:29 PM2021-03-06T13:29:30+5:302021-03-06T13:29:30+5:30

Petition seeking hearing in the Supreme Court, both direct and online | उच्चतम न्यायालय में प्रत्यक्ष व ऑनलाइन दोनों तरीकों से सुनवाई के अनुरोध वाली याचिका दायर

उच्चतम न्यायालय में प्रत्यक्ष व ऑनलाइन दोनों तरीकों से सुनवाई के अनुरोध वाली याचिका दायर

नयी दिल्ली, छह मार्च उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर देश भर की सभी अदालतों और अधिकरणों में मामलों की ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई के साथ ही प्रत्यक्ष तरीके से सुनवाई बहाल करने का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण पिछले वर्ष मार्च से शीर्ष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मामलों की सुनवाई हो रही है । कई बार निकाय तथा अधिवक्ता लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि मामलों की प्रत्यक्ष तरीके से सुनवाई तत्काल शुरू की जाए।

अधिवक्ता एम एल शर्मा की ओर से दाखिल नयी जनहित याचिका में दोनों तरीकों से सुनवाई करने का अनुरोध किया गया है, जिसमें वादी और अधिवक्ता सुनवाई के तरीके को चुनने के लिए स्वतंत्र हों।

याचिका में कहा गया है, ‘‘न्याय हित में देश भर में न्यायिक प्रक्रिया के लिए वीडियो तंत्र मुहैया कराने की खातिर राज्य को निर्देश दें...।’’

इसमें कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली सुनवाई और न्यायिक रिकॉर्ड के लिए पेपर रहित ई-फाइलिंग से लोगों की जिंदगी बचेगी क्योंकि कागज को भी संक्रमण का वाहक पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition seeking hearing in the Supreme Court, both direct and online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे