पश्चिम बंगाल में भाजपा की रथयात्रा को रोकने के लिए अदालत में याचिका
By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:13 IST2021-02-03T20:13:05+5:302021-02-03T20:13:05+5:30

पश्चिम बंगाल में भाजपा की रथयात्रा को रोकने के लिए अदालत में याचिका
कोलकाता, तीन फरवरी कलकत्ता उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी जिसमें याचना की गई है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा प्रस्तावित ‘रथयात्रा’ को रोकने के लिए अदालत हस्तक्षेप करे क्योंकि यात्रा से राज्य में कोविड-19 की स्थिति और कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
विधानसभा चुनाव से पहले महीने भर चलने वाली रथयात्रा के लिए भाजपा ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है।
भाजपा पश्चिम बंगाल में महीने में पांच रैलियां निकालने की योजना बना रही है।
याचिकाकर्ता वकील रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि अदालत में शुक्रवार को इस पर सुनवाई हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।