दिव्यांग लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता के लिए याचिका : अदालत ने केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा
By भाषा | Updated: May 5, 2021 11:45 IST2021-05-05T11:45:04+5:302021-05-05T11:45:04+5:30

दिव्यांग लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता के लिए याचिका : अदालत ने केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा
नयी दिल्ली, पांच मई दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दाखिल कर केंद्र और दिल्ली सरकार को कोविड-19 टीकाकरण में दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता देने और उनके लिए विशेष प्रावधान किए जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया।
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने दो दिव्यांग लोगों द्वारा दाखिल याचिका पर स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया।
अधिवक्ता सिद्धार्थ सीम और जॉएसी के जरिए दाखिल याचिका में उन्होंने दलील दी है कि कोविड-19 टीकाकरण में दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता के लिए प्रावधान नहीं किया जाना ऐसे लोगों को तरजीह देने के लिए संविधान की भावना का उल्लंघन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।