सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा चुनाव-2019 को रद्द कराकर फिर से चुनाव करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका वकील एमएल शर्मा ने दायर की है। वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी याचिका की है कि इस पर सुनवाई जल्द से जल्द की जाए।
एमएल शर्मा ने याचिका में जन प्रतिनिधित्व कानून ( Representation Of Peoples (RP) Act) के तहत कहा है कि चुनाव सिर्फ बैलट पेपर पर ही होने चाहिए। उन्होंने अपील की है कि लोकसभा चुनाव-2919 को कैंसिल कर दिया जाए।
लोकसभा चुनाव-2019 सात चरणों में हुआ था। चुनाव 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक चला था। चुनाव के परिणाम 23 मई 2019 को आये थे। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ 303 सीटें जीती है। एनडीए के साथ 353 सीटें हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई।