निजी सहायक 1.40 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, जिला कलेक्टर को हटाया गया

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:20 IST2020-12-09T23:20:03+5:302020-12-09T23:20:03+5:30

Personal assistant arrested for taking bribe of Rs 1.40 lakh, District Collector removed | निजी सहायक 1.40 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, जिला कलेक्टर को हटाया गया

निजी सहायक 1.40 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, जिला कलेक्टर को हटाया गया

जयपुर, नौ दिसंबर राजस्थान सरकार ने बारां के जिला कलेक्टर को बुधवार रात उनके पद से हटा दिया। इससे पहले कलेक्टर के निजी सहायक (पीए) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को बारां के जिला कलेक्टर इंद्र सिंह के निजी सहायक को 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। रात में कार्मिक विभाग ने आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह को उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया। सिंह को आगामी आदेश तक एपीओ (पदस्थापन की प्रतिक्षा) के तहत रखा गया है। हालांकि, आदेश में कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया गया।

इससे पहले ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उसके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने के एवज में जिला कलेक्टर बारां के पीए महावीर नागर द्वारा दो लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाकर बुधवार को महावीर नागर को परिवादी से 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

सोनी के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने इस रिश्वत राशि में से एक लाख रूपये कलेक्टर के लिए तथा 40 हजार रूपये स्वयं के लिए लेना स्वीकार किया। एसीबी की टीमों ने आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Personal assistant arrested for taking bribe of Rs 1.40 lakh, District Collector removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे