दिल्ली पुलिस के दल पर 2018 में हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 15, 2020 19:30 IST2020-11-15T19:30:45+5:302020-11-15T19:30:45+5:30

Person who attacked Delhi Police team in 2018 arrested | दिल्ली पुलिस के दल पर 2018 में हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के दल पर 2018 में हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 15 नवंबर पुलिस के एक दल पर 2018 में कथित तौर पर गोली चलाने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र में 2018 में दिल्ली पुलिस के एक दल पर हमला करने तथा गोली चलाने के एक मामले में वांछित आरोपी नसीम उर्फ भुक्कड़ मेवात का निवासी है और अपराध की कई वारदातों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दो साल से फरार था और दिल्ली की एक अदालत द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी करार दिया गया था।

उन्होंने कहा कि आरोपी लूटपाट, डकैती, गो-तस्करी और दिल्ली तथा हरियाणा में हत्या के प्रयास समेत 30 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि आरोपी को 12 नवंबर को गुरुग्राम के एक मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया और उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि सितंबर 2018 में नसीम और उसके छह साथियों ने तिमारपुर से गोवंश की चोरी की थी।

पशुओं को ट्रक में लादने के बाद जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

पुलिस की पीसीआर वैन ने आरोपियों का पीछा किया और वजीराबाद फ्लाईओवर के पास उनके वाहन को रोका।

पुलिस पर गोली चलाने के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे।

अधिकारी ने कहा कि लगभग दो सप्ताह बाद गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार कर लिये गए थे लेकिन नसीम और उसके चार साथी फरार थे।

नसीम ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह मेवात क्षेत्र में छिपा था और अपने साथियों के साथ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person who attacked Delhi Police team in 2018 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे