केरल उच्च न्यायालय की न्यायाधीश की कार पर व्यक्ति ने काला मोटर आयल फेंका

By भाषा | Updated: February 3, 2021 14:30 IST2021-02-03T14:30:11+5:302021-02-03T14:30:11+5:30

Person threw black motor oil on Kerala High Court judge's car | केरल उच्च न्यायालय की न्यायाधीश की कार पर व्यक्ति ने काला मोटर आयल फेंका

केरल उच्च न्यायालय की न्यायाधीश की कार पर व्यक्ति ने काला मोटर आयल फेंका

कोच्चि, तीन फरवरी केरल उच्च न्यायालय की एक न्यायाधीश की कार पर एक व्यक्ति ने काला मोटर आयल फेंककर यहां हंगामा खड़ा कर दिया। व्यक्ति की एक रिश्तेदार 2018 से लापता है और वह इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रदर्शन कर रहा है।

अदालत परिसर में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी इस घटना के बाद उसे वहां से लेकर चले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आर रघुनाथ के रूप में हुई है। वह अदालत परिसर के बाहर एक तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहा था। उसकी एक रिश्तेदार जास्ना मारिया जेम्स पतनमथिट्टा जिले में स्थित अपने घर से 2018 में ही लापता है।

न्यायमूर्ति वी शिरसी की कार सुबह में जैसे ही परिसर में दाखिल हुई, वैसे ही व्यक्ति ने इस पर काले रंग का तेल फेंक दिया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जारी है। 20 वर्षीय जास्ना कॉलेज की छात्रा है और वह 21 मार्च, 2018 से ही अपने घर से लापता है।

पुलिस ने युवती का पता लगाने के लिए 15 सदस्यों वाली एक विशेष जांच टीम भी गठित की है। राज्य पुलिस युवती के बारे में जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person threw black motor oil on Kerala High Court judge's car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे