बांग्लादेश से लौटा व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, ओमीक्रोन जांच जारी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:47 IST2021-12-11T20:47:26+5:302021-12-11T20:47:26+5:30

Person returned from Bangladesh found infected with Kovid-19, Omicron investigation underway | बांग्लादेश से लौटा व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, ओमीक्रोन जांच जारी

बांग्लादेश से लौटा व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, ओमीक्रोन जांच जारी

कोलकाता, 11 दिसंबर पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप से पीड़ित है अथवा नहीं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

उत्तर 24 परगना जिले के बरसात के रहने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को संक्रमित पाया गया और उसे सरकारी बेलेघटा आईडी और बीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का इलाज विशेष वार्ड में किया जा रहा है जिसे विदेश या अन्य राज्यों से पश्चिम बंगाल आने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रोगी को बांग्लादेश से भारत लौटने पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संक्रमित पाया गया। पृथक-वास वार्ड में उस पर नजर रखी जा रही है। उसके नमूने को एकत्रित किया गया और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर है।’’

ब्रिटेन से लौटी एक महिला के भी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वह नए स्वरूप से संक्रमित है अथवा नहीं।

भारत में शुक्रवार को ओमीक्रोन स्वरूप के नौ और मामले सामने आए जिससे देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 31 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person returned from Bangladesh found infected with Kovid-19, Omicron investigation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे