साउथ दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: March 1, 2020 05:34 AM2020-03-01T05:34:04+5:302020-03-01T05:34:04+5:30

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बारे में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की गई।

Person making fake call about communal riots in South Delhi arrested | साउथ दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

साउथ दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Highlightsफोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। क्षेत्र में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण थी।

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल कुमार सैनिक फार्म इलाके का रहने वाला है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस को नेब सराय इलाके में दो समुदायों के बीच झगड़ा होने की सूचना देने वाला एक कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल उस स्थान पर पहुंची लेकिन उन्हें सूचना देने वाला व्यक्ति नहीं मिला। उसका फोन व्यस्त मिलता रहा और बाद में बंद हो गया। उन्होंने बताया कि उस स्थान पर कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ था। क्षेत्र में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बारे में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल का नंबर ढूंढ निकाला और कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Person making fake call about communal riots in South Delhi arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे