उत्तराखंड के टिहरी जिले में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की
By भाषा | Updated: January 22, 2021 00:20 IST2021-01-22T00:20:20+5:302021-01-22T00:20:20+5:30

उत्तराखंड के टिहरी जिले में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की
नयी टिहरी, 21 जनवरी उत्तराखंड के टिहरी जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के नैलचामी क्षेत्र के थार्ती-सिरमोली गांव में हुई। हाल में विदेश से गांव लौटे 32 वर्षीय विक्रम सिंह ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी शशि की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इससे पहले पहले पति-पत्नी के बीच कहासुनी भी हुई थी।
महिला के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उसने बताया बुधवार रात उसका पत्नी से विवाद भी हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।