व्यक्ति ने वैन से मारी पुलिस उपनिरीक्षक की मोटरसाइकिल को टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: February 1, 2021 11:18 IST2021-02-01T11:18:58+5:302021-02-01T11:18:58+5:30

Person killed by a van, collided with police sub-inspector, policeman killed | व्यक्ति ने वैन से मारी पुलिस उपनिरीक्षक की मोटरसाइकिल को टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

व्यक्ति ने वैन से मारी पुलिस उपनिरीक्षक की मोटरसाइकिल को टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

तूतीकोरिन (तमिलनाडु), एक फरवरी तूतीकोरिन में नशे ही हालत में एक व्यक्ति ने वैन से एक पुलिस उप निरीक्षक की मोटरसाइकिल को रविवार रात टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी की मौत को गई।

ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने नशा करके इलाके में उत्पात करने के लिए आरोपी को फटकार लगाई थी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जिले के अराल थाने में कार्यरत बालू के रूप में की गई है।

बालू ने शराब पीकर इलाके में उत्पात मचाने के लिए संदिग्ध आर मुरुगवेल को फटकार लगाई थी।

पुलिस ने बताया कि मालवाहक वैन के चालक मुरुगवेल ने इसके बाद बालू का पीछा किया और उनके दो पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उसने बताया कि मुरुगवेल को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person killed by a van, collided with police sub-inspector, policeman killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे