कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:14 IST2021-03-30T20:14:55+5:302021-03-30T20:14:55+5:30

Person dies in suspicious condition after being vaccinated by Kovid-19 | कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च गौतमबुद्ध नगर जनपद के जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह कोविड-19 का टीका लगवाने के कुछ घंटों बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश, सतना के रहने वाले समय लाल (49) ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में टीका लगवाया। उसे पहले से उच्च रक्तचाप की समस्या थी।

उन्होंने बताया कि टीका लगाने के बाद लाल को कुछ समय के लिए अस्पताल में रखा गया और फिर उसे घर भेज दिया गया। घर जाते वक्त उसे कोई परेशानी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए पुनः जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ओहरी ने बताया कि लाल के घर वालों ने टीके के कारण मौत होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे देखते हुए डॉक्टरों के एक पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा।’’

सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को 36 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मार्च में 73,000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। हम इस संबंध में किसी भी अफवाह या झूठी सूचना की निंदा करते हैं।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि, वे किसी अफवाह पर ध्यान ना दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person dies in suspicious condition after being vaccinated by Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे