केरल में आतंकवाद से संदिग्ध जुड़ाव के लिये हिरासत में लिये गए व्यक्ति को छोड़ा गया

By भाषा | Updated: August 26, 2019 06:15 IST2019-08-26T06:15:24+5:302019-08-26T06:15:24+5:30

केरल: विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने दोनों से 24 घंटे लंबी पूछताछ की और उन्हें उनके आतंकवाद से जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले।

Person detained for suspected involvement with terrorism in Kerala released | केरल में आतंकवाद से संदिग्ध जुड़ाव के लिये हिरासत में लिये गए व्यक्ति को छोड़ा गया

File Photo

Highlightsकेरल में आतंकवाद से संदिग्ध जुड़ाव को लेकर पुलिस हिरासत में लिये गए एक व्यक्ति को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच के बाद रविवार शाम छोड़ दिया गया।एजेंसियों को ऐसे कोई संबंध नहीं मिले। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

केरल में आतंकवाद से संदिग्ध जुड़ाव को लेकर पुलिस हिरासत में लिये गए एक व्यक्ति को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच के बाद रविवार शाम छोड़ दिया गया। एजेंसियों को ऐसे कोई संबंध नहीं मिले। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उक्त व्यक्ति को शनिवार को उसकी एक महिला मित्र के साथ हिरासत में लिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने दोनों से 24 घंटे लंबी पूछताछ की और उन्हें उनके आतंकवाद से जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले। मलयालम समाचार चैनल ने शनिवार को पुलिस द्वारा जिला अदालत से उस व्यक्ति को ले जाने का वीडियो फुटेज चलाया था। व्यक्ति के वकील ने चैनल को बताया था कि उनका मुवक्किल त्रिशूर जिले के कोडुनगल्लुर का निवासी है और दो दिन पहले बहरीन से आया है।

वकील ने कहा था पड़ोसी देश श्रीलंका से तमिलनाडु में कथित रूप से घुसपैठ करने वाले आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों के साथ संबंधों की खबरों के बाद वह अपनी "बेगुनाही साबित करने" को लेकर एक अर्जी दायर करने के लिये अदालत आया था उसी दौरान पुलिस ने उसे और उसकी मित्र को हिरासत में ले लिया था।

वकील ने कहा था कि उनके मुवक्किल ने उन्हें बताया था कि किसी ने उनके पहचानपत्रों का दुरुपयोग किया है और उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है। तमिलनाडु में लश्करे तैयबा के छह आतंकवादियों के श्रीलंका से समुद्र के रास्ते घुसपैठ करने और कई शहरों में चले जाने की खुफिया सूचना के बाद शुक्रवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

Web Title: Person detained for suspected involvement with terrorism in Kerala released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल