आगरा में पुजारी की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:44 IST2021-03-17T20:44:22+5:302021-03-17T20:44:22+5:30

Person arrested for killing priest in Agra | आगरा में पुजारी की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

आगरा में पुजारी की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

आगरा,17 मार्च उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदारी क्षेत्र में मऊ रोड के पास के जंगल में बने पथवारी मंदिर में पुजारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। इस मामले को पुलिस ने छह घंटे में ही हल करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी ग्राम मऊ निवासी जीतू को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है तथा उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने बताया कि थाना न्यू आगरा अंतर्गत यमुना किनारे बने हनुमान मंदिर में साधु शिवगिरी पूजा अर्चना करते थे और मंदिर पर जीतू अपने साथियों के साथ आता रहता था लेकिन उसकी मंदिर के साधु से कहासुनी होती रहती थी।

उन्होंने बताया कि गत मंगलवार रात्रि को जीतू अपने साथियों के साथ मंदिर में पहुंचा और शराब पीने लगा जिसका शिवगिरी ने विरोध किया तो जीतू ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उनकी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गयी।

उन्होंने दावा किया कि आरोपी जीतू ने हत्या करने का जुर्म कुबूल किया है और उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किये हैं।

कुमार ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त की गयी कुल्हाड़ी पहले ही बरामद कर ली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested for killing priest in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे