उच्च लाभ का वादा कर 100 से अधिक निवेशकों को ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 11, 2020 18:38 IST2020-11-11T18:38:58+5:302020-11-11T18:38:58+5:30

Person arrested for cheating over 100 investors by promising high profits | उच्च लाभ का वादा कर 100 से अधिक निवेशकों को ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उच्च लाभ का वादा कर 100 से अधिक निवेशकों को ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 नवंबर नोएडा स्थित अपनी व्यावसायिक परियोजना के जरिये ज्यादा लाभ देने के नाम पर 100 निवेशकों से ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डेन के रहने वाले आरोपी सतींदर सिंह भसीन को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया। हालांकि दिल्ली की एक अदालत के निर्देश के अनुसार उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि भसीन ने 2012-13 में नोएडा में एक वाणिज्यिक परियोजना शुरू की थी।

उन्होंने बताया कि अपनी परियोजना के माध्यम से, उसने अपने निवेशकों को उच्च रिटर्न का वादा किया, लेकिन परियोजना शुरू करने के नाम पर उसने कम से कम 120 लोगों को धोखा दिया। साथ ही वैध लाइसेंस नहीं होने के बावजूद पैमाने पर जनता से राशि एकत्र की।

पुलिस ने बताया कि हालांकि, यह मामला 2018 में सामने आया, जब पुलिस को भसीन और उसकी कंपनी के खिलाफ विभिन्न लोगों से कई शिकायतें मिलीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested for cheating over 100 investors by promising high profits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे