आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर घसीटने का मामला: मुख्यमंत्री शिवराज बोले, आरोपियों को इतनी सख्त सजा मिलेगी की दोबारा ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2021 09:11 PM2021-08-29T21:11:55+5:302021-08-29T21:13:44+5:30

मध्य प्रदेश के नीमच में आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर घसीटने और उसकी हत्या के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को मीडिया से इस घटना पर बात करते हुए कहा कि, मामले में ऐसा सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है कि लोग दोबारा ऐसा करने से पहले कई बार सोचेंगे.

Perpetrators will be dealt with strictly:MP CM Shivraj S Chouhan on a man's death in Neemuch after being beaten, tied to truck & dragged on road by a group of people on suspicions of theft | आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर घसीटने का मामला: मुख्यमंत्री शिवराज बोले, आरोपियों को इतनी सख्त सजा मिलेगी की दोबारा ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा!

आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर घसीटने का मामला: मुख्यमंत्री शिवराज बोले, आरोपियों को इतनी सख्त सजा मिलेगी की दोबारा ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा!

Highlightsमध्य प्रदेश के नीमच में एक आदिवासी युवक को चोरी के शक में ट्रक से बांधकर रोड़ पर घसीटा गयाइस आदिवासी युवक को तब तक रोड़ पर घसीटा गया जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गईघटना का वीडियो वायरल हो रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोपियों सख्त सजा देने की बात कही है

मध्यप्रदेश के नीमच में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना का मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा. कथित चोरी के शक में एक आदिवासी को पहले पीटा गया फिर उसे चार पहिया वाहन के पीछे बांधकर तब तक सड़क पर घसीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वायरल होने के बाद पूरे देश में इस मामले ने आग लगा दी है.

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को मीडिया से इस घटना पर बात करते हुए कहा कि, मामले में ऐसा सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है कि लोग दोबारा ऐसा करने से पहले कई बार सोचेंगे.

आपको बता दें कि चोरी के शक में मध्यप्रदेश के नीमच में एक आदिवासी युवक को ना सिर्फ पीटा गया बल्कि एक पिकअप से बांधकर घसीटा भी गया. इतनी यातना दी गई कि उस आदिवासी युवक ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक के साथ बर्बरता का एक वीडियो भी बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने रविवार को सिंगोली कांड के मुख्य आरोपितों के अवैध मकानों को चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया है.प्रशासन रविवार को जेसीबी व अन्य संसाधनों के साथ सड़क हादसे के विवाद में दलित कन्हैयालाल भील को पिकअप से बांधकर घसीटने व मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपितों के ग्राम जेतलिया पहुंचा. जहां आरोपित महेंद्र गुर्जर के मकान को ध्वस्त किया गया.कलेक्टर व एसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान लेते हुए 8 लोगों के विरुद्ध 304, 302 व एसटीएससी एक्ट में कार्रवाई की है. आरोपित छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 निवासी ग्राम पाटन, महेंद्र पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 40 निवासी जेतलिया, गोपाल पिता लालू गुर्जर उम्र 40 निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई उम्र 21 निवासी सिंगोली, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपित अमरचंद पिता गोपी गुर्जर निवासी ग्राम जेतलिया, धीरज धाकड़ निवासी ग्राम चल्दू व सत्तू डॉक्टर निवासी ग्राम पाटन अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

Web Title: Perpetrators will be dealt with strictly:MP CM Shivraj S Chouhan on a man's death in Neemuch after being beaten, tied to truck & dragged on road by a group of people on suspicions of theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे