पुलिस ने मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के 1916 मजूदरों को श्रमिक विशेष ट्रेन से यात्रा करने की दी इजाजत

By भाषा | Published: May 10, 2020 05:51 PM2020-05-10T17:51:50+5:302020-05-10T17:51:50+5:30

साकी नाका पुलिस थाने ने मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के 1,916 मजदूरों को श्रमिक विशेष ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति प्रदान की है।

Permission granted to take 1916 laborers from Mumbai by train to Uttar Pradesh: Police | पुलिस ने मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के 1916 मजूदरों को श्रमिक विशेष ट्रेन से यात्रा करने की दी इजाजत

Shramik Special Train (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजोन एक्स के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि इन लोगों को बसों में महानगर के कुर्ला इलाके में सेंट्रल रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक लाया गया।रेलवे के अनुसार चार मई तक 55 ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं। रेलवे ने अभी आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि इन सेवाओं पर कितनी रकम खर्च हो रही है।

मुंबई: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के 1,916 मजदूरों को साकी नाका पुलिस थाने ने श्रमिक विशेष ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति प्रदान की है। यह ट्रेन मुंबई से लखनऊ के लिये रवाना हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 

जोन एक्स के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि इन लोगों को बसों में महानगर के कुर्ला इलाके में सेंट्रल रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक लाया गया। उन्होंने कहा, 'यात्रा करने वाले लोगों का विवरण लेकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई। बसों को संक्रमणमुक्त कर दिया गया था।' मालूम हो, भारतीय रेलवे ने मंगलवार (5 मई) में बताया कि वह एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 70 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं।

चलाई जा चुकी थीं चार मई तक 55 ट्रेनें

रेलवे के अनुसार चार मई तक 55 ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं। रेलवे ने अभी आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि इन सेवाओं पर कितनी रकम खर्च हो रही है। सरकार का कहना है कि इसका 85 प्रतिशत खर्च केन्द्र सरकार जबकि 15 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारें उठाएंगी। अधिकारियों ने हालांकि संकेत दिये हैं कि मंगलवार सुबह तक चलाई गयीं 67 ट्रेनों पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि रेलवे, प्रति श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च कर रहा है।

क्या है देश का हाल?

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 62,939 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2,109 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें से 19,358 लोग ठीक/ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

Web Title: Permission granted to take 1916 laborers from Mumbai by train to Uttar Pradesh: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे