राष्ट्रीय राजधानी में रात तीन बजे तक शराब परोसने की क्लबों, रेस्तरां को दी जाए अनुमति : पैनल

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:06 IST2020-12-30T23:06:02+5:302020-12-30T23:06:02+5:30

Permission given to clubs, restaurants to serve liquor in the national capital till 3 pm | राष्ट्रीय राजधानी में रात तीन बजे तक शराब परोसने की क्लबों, रेस्तरां को दी जाए अनुमति : पैनल

राष्ट्रीय राजधानी में रात तीन बजे तक शराब परोसने की क्लबों, रेस्तरां को दी जाए अनुमति : पैनल

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली में क्लबों और रेस्तरां को जल्द ही देर रात तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति दी जा सकती है। दिल्ली सरकार के एक पैनल ने ‘आबकारी सुधारों’ को लेकर अपनी विभिन्न सिफारिशों के साथ इसका भी सुझाव दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।

शहर में नयी निजी शराब दुकानों के लिए नियमों में थोड़ी नरमी लाने के लक्ष्य से पैनल ने सिफारिश की है कि सरकारी कॉरपोरेशनों के अलावा प्रत्येक दो साल में लॉटरी प्रणाली के तहत खुदरा शराब दुकानों का लाइसेंस दिया जाना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सितंबर में गठित पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब पीने की वैध आयु 25 साल से कम करके 21 साल करने की भी सिफारिश की है।

सिसोदिया ने आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित थी। समिति का लक्ष्य आबकारी राजस्व को बढ़ाने के तरीके तलाशना, शराब की कीमतों को सरल बनाना और होटल तथा रेस्तरां उद्योग को बढ़ावा देना था।

राष्ट्रीय राजधानी के रेस्तरां और क्लबों को फिलहाल रात एक बजे तक शराब परोसने की अनुमति है। फिलहाल होटलों को चौबीसों घंटे शराब बेचने का लाइसेंस मिलता है, लेकिन उसके लिए मोटी फीस देनी पड़ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission given to clubs, restaurants to serve liquor in the national capital till 3 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे