अनुच्छेद 370 को बहाल किये जाने के बारे में बात करने वाले लोग ‘भावनात्मक राजनीति’ कर रहे हैं: रैना

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:41 IST2021-06-22T21:41:18+5:302021-06-22T21:41:18+5:30

People talking about revocation of Article 370 doing 'emotional politics': Raina | अनुच्छेद 370 को बहाल किये जाने के बारे में बात करने वाले लोग ‘भावनात्मक राजनीति’ कर रहे हैं: रैना

अनुच्छेद 370 को बहाल किये जाने के बारे में बात करने वाले लोग ‘भावनात्मक राजनीति’ कर रहे हैं: रैना

जम्मू, 22 जून भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना ने गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करने वाले भावनात्मक राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त, 2019 को निरस्त कर दिया गया था और अब यह इतिहास का हिस्सा बन गया है।

उनकी यह टिप्पणी पीडीपी की अध्यक्ष और गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था अनुच्छेद 370 को बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर के मुद्दा का समाधान नहीं किया जा सकता और जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित नहीं की जा सकती है।

भाजपा नेता ने यहां पार्टी की एक आपात बैठक के बाद कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को कोई बहाल नहीं कर सकता और इसे वापस लाने के झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दल भावनात्मक राजनीति कर रहे हैं।’’ महबूबा या पीएजीडी का नाम लिए बिना रैना ने अनुच्छेद 370 के नाम पर लोगों को गुमराह करने के लिए क्षेत्रीय दलों पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी पार्टी इसे बहाल करने के किसी भी कदम का हमेशा विरोध करेगी।

पाकिस्तान सहित सभी के साथ बातचीत करने संबंधी महबूबा की मांग के परोक्ष संदर्भ में रैना ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का पक्षधर रहा है जिसे उसकी कमजोरी के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "बातचीत और बंदूकें एक साथ नहीं चल सकतीं।’’

उन्होंने कहा कि भारत नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान और अन्य देशों के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करता है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, उसने भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होगा। बातचीत के जरिये विश्वास विकसित किया जा सकता है लेकिन पाकिस्तान ने भारत के साथ अच्छे संबंध रखने के लिए कभी भी अपनी ईमानदारी नहीं दिखाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People talking about revocation of Article 370 doing 'emotional politics': Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे