बिहार के वैशाली जिले में स्थानीय लोगों ने बीजेपी विधायक को गांव से खदेड़कर भगाया, जानें क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 28, 2021 19:16 IST2021-12-28T19:16:19+5:302021-12-28T19:16:19+5:30

दरअसल, तीन दिन पूर्व लखेंद्र कुमार रोशन के ही पैतृक पंचायत शाहपुर बिजरौली गांव में एक दलित युवती का शव गांव के ही पोखर में ही मिला था। बरामद युवती के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म और हत्या की बात सामने आई थी।

people protest strongly against BJP MLA Lakhendra Kumar Roshan in vaishali | बिहार के वैशाली जिले में स्थानीय लोगों ने बीजेपी विधायक को गांव से खदेड़कर भगाया, जानें क्या है मामला

बिहार के वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में पातेपुर से भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रोशन को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा।

Highlightsएक सप्ताह पूर्व से लापता थी युवती, दबंग परिवार पर अपहरण का था आरोपमहिला का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पटना:बिहार के वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में पातेपुर से भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रोशन को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर भगा दिये जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं विरोध के दौरान लोगों ने विधायक से कहा कि ऐसा विधायक चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। दरअसल, तीन दिन पूर्व लखेंद्र कुमार रोशन के ही पैतृक पंचायत शाहपुर बिजरौली गांव में एक दलित युवती का शव गांव के ही पोखर में ही मिला था।

बरामद युवती के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म और हत्या की बात सामने आई थी। बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व से ही युवती लापता थी। जिसको लेकर गांव के ही एक दबंग परिवार पर अपहरण का आरोप भी लगा था। पीड़ित परिवार ने दबंग परिवार से बेटी को वापस लौटाने की गुहार भी लगाई थी। 

स्थानीय लोगों के सामने ही दबंग परिवार ने दो दिन में उसकी बेटी को वापस करने का भरोसा भी दिलाया था। इसके एवज में उससे पुलिस केस ना करने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन छह दिन बाद गांव के ही पोखर से युवती का अर्धनग्न अवस्था मे शव मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा चरण पर है। 

शव मिलने के बाद जहां आक्रोश में लोगों ने सड़क जाम किया था। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख राजनीति भी तेज हो गई है। राजद नेता एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और वर्तमान राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने गांव में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। सभी ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

इसके बाद ग्रामीण युवक-युवतियों ने कैंडल मार्च निकाला, लेकिन तब तक स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. इसके चलते स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं।

Web Title: people protest strongly against BJP MLA Lakhendra Kumar Roshan in vaishali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे