केरल में कोविड पाबंदियों के कारण लोगों ने घर में किया ‘बलि तर्पणम’

By भाषा | Updated: August 8, 2021 12:56 IST2021-08-08T12:56:56+5:302021-08-08T12:56:56+5:30

People performed 'Bali Tarpanam' at home due to Kovid restrictions in Kerala | केरल में कोविड पाबंदियों के कारण लोगों ने घर में किया ‘बलि तर्पणम’

केरल में कोविड पाबंदियों के कारण लोगों ने घर में किया ‘बलि तर्पणम’

तिरुवनंतपुरम, आठ अगस्त केरल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगायी पाबंदियों के कारण पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए वार्षिक हिंदू अनुष्ठान ‘बलि तर्पणम’ रविवार को घर पर ही किया गया।

प्राधिकारियों ने कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के उल्लंघन के खिलाफ चेतावनी जारी की थी जिसके चलते रविवार को केरल में एर्नाकुलम जिले की पेरियार नदी के किनारे अलुवा ‘शिवरात्रि मनप्पुरम’ और तिरुवल्लम परशुराम मंदिर समेत कई स्थान वीरान रहे जहां आम तौर पर लोग ‘बलि तर्पणम’ के लिए उमड़ते थे।

केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वाम मोर्चा सरकार से श्रद्धालुओं को वार्षिक हिंदू अनुष्ठान में भाग लेने के लिए लॉकडाउन पाबंदियों से छूट देने का आग्रह किया था। भले ही राज्य सरकार ने हाल में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी थी और दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों को हफ्ते में छह दिन खुलने की अनुमति दी लेकिन उसने रविवार को पाबंदियां जारी रखने का फैसला किया था।

राज्य में त्रावणकोर क्षेत्र में प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड (टीडीबी) ने कोरोना वायरस फैलने का हवाला देते हुए इस साल मंदिरों में ‘बलि तर्पणम’ न करने का हाल में फैसला किया था।

हिंदू मान्यता के अनुसार, ‘कार्तिक वायु’ के दिन इस अनुष्ठान को करने से दिवंगत आत्माओं को ‘मोक्ष’ मिलता है। पिछले साल भी कोविड-19 पाबंदियों के कारण मंदिरों में यह अनुष्ठान नहीं किया जा सका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People performed 'Bali Tarpanam' at home due to Kovid restrictions in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे