जाति और धर्म के आधार पर वोट देने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग मुद्दों पर मतदान करेंगे: भूपेश बघेल

By भाषा | Published: December 26, 2021 08:56 PM2021-12-26T20:56:56+5:302021-12-26T20:56:56+5:30

People of Uttar Pradesh will vote on issues after voting on the basis of caste and religion: Bhupesh Baghel | जाति और धर्म के आधार पर वोट देने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग मुद्दों पर मतदान करेंगे: भूपेश बघेल

जाति और धर्म के आधार पर वोट देने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग मुद्दों पर मतदान करेंगे: भूपेश बघेल

(संजीव चोपड़ा)

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जतना ने हर चुनाव में कुछ नया किया है और जाति तथा धर्म पर वोट देने के बाद इस बार वे खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेंगे।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक बघेल ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिनमें से इस बार 40 फीसदी सीट महिलाओं को दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, जिन्होंने प्रदेश में जनता के मुद्दों को निडर और आक्रामक तरीके से उठाया है, चाहे वह किसानों की समस्याएं हों, बेरोजगारी, महंगाई, घटती आय या दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले हों।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान पिछले एक साल से अधिक समय में भाजपा सरकार के हाथों हुए ''अपमान'' को नहीं भूले हैं और ''उनमें से 700 से अधिक अपनी जान गंवा चुके हैं।''

बघेल ने दावा किया कि इस बार वे भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे और इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के खिलाफ लोगों का रोष जमीनी स्तर पर सामने आएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के लोग हर चुनाव में कुछ नया करते हैं। उत्तर प्रदेश आपको वर्तमान के सवालों के जवाब देता है।''

उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोगों ने जाति के आधार पर मतदान किया और (बहुजन समाज पार्टी प्रमुख) मायावती और (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने। बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने फिर से धर्म के आधार पर मतदान किया और भाजपा, जो 2012 में चौथे स्थान पर थी, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में विजेता बनकर उभरी।

उन्होंने दावा कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनमा खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेगी, चाहे वह महंगाई, घटती आय, बेरोजगारी या महिलाओं, दलितों और युवाओं के मुद्दे हों।

पिछले चुनाव में जनता द्वारा गठबंधन को खारिज किए जाने को स्वीकार करते हुए विपक्षी दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण वोट बंटने के सवाल पर बघेल ने कहा, '' विपक्ष का वोट नहीं बंटेगा। जो भी अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करते, वे कांग्रेस को वोट देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Uttar Pradesh will vote on issues after voting on the basis of caste and religion: Bhupesh Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे