लाइव न्यूज़ :

नीतीश सरकार के विरोध में सड़क पर उतरे पासी समाज के लोगों ने खाई पुलिस की लाठियां

By एस पी सिन्हा | Updated: November 29, 2022 17:26 IST

पटना के गांधी मैदान के पास पासी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन लोगों का राजभवन की तरफ मार्च का कार्यक्रम तय था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही थी, जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।

Open in App
ठळक मुद्देपटना के गांधी मैदान के पास पासी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थेप्रदर्शन कर रहे पासी समाज के लोगों का राजभवन की तरफ मार्च का कार्यक्रम तय थाप्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया

पटना: पुलिस के कथित अत्याचार के विरोध में बिहार की राजधानी पटना में सड़क पर उतरे पासी समाज के सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल किया। गांधी मैदान के पास पासी समाज ने प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया। भिड़ को संभालने के लिए वाटर कैनन को भी बुला लिया गया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान के पास पासी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन लोगों का राजभवन की तरफ मार्च का कार्यक्रम तय था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही थी, जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। 

पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद कुछ उपद्रवी पथराव करने लगे। जिसके बाद पुलिस को भी मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई। भीड़ को हटाने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स मंगवाया गया था। भीड़ और पुलिस के बीच कुछ समय में ही घमासान की स्थिति बन गई। काफी समय तक जेपी गोलम्बर पर स्थिति अराजक बनी रही। 

वहीं इस वजह से पुरे इलाके में आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। दरअसल, पासी समाज के लोगों ने बिहार सरकार पर जबरन केस में फंसाने के आरोप लगाकर पासी समाज के हजारों लोगों ने जमकर बवाल काटा। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें पुलिस द्वारा जबरन झूठे मामलों में फंसाया जाता है। पासी समाज के हजारों लोग इस वजह से केस-मुकदमे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर शराबबंदी कानून को लागू करने के नाम पर पासी समाज के परम्परागत कामों को रोका जा रहा है। उन्हें फर्जी मामलों में जेल भेजा जा रहा है। इसलिए वे विरोध जताने पटना में जुटे हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार ने पासी समाज की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो उनका विरोध आगे भी इसी तरह से होगा। वे फिर से विधानसभा घेराव की कोशिश करेंगे।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि