एक जनवरी से टीकाकरण के लिये पंजीकरण करा सकेंगे 15 से 18 आयु वर्ग के लोग

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:13 IST2021-12-27T22:13:26+5:302021-12-27T22:13:26+5:30

People in the age group of 15 to 18 will be able to register for vaccination from January 1 | एक जनवरी से टीकाकरण के लिये पंजीकरण करा सकेंगे 15 से 18 आयु वर्ग के लोग

एक जनवरी से टीकाकरण के लिये पंजीकरण करा सकेंगे 15 से 18 आयु वर्ग के लोग

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर पंद्रह से 18 वर्ष की आयु के बच्चे कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये 1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे और उनके लिए टीके का विकल्प केवल 'कोवैक्सीन' होगा। अधिकारियों ने सोमवार को कहा यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है।

कोविन के प्रमुख डॉ. आर.एस. शर्मा ने सोमवार को कहा, ''15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी नये दिशानिर्देशों के अनुसार उनके लिये टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा।

दिशानिर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे नागरिकों को टीके की तीसरी खुराक देने का क्रम दूसरी खुराक लगाये जाने की तारीख से नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगा।

तीन जनवरी से लागू होने वाले दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे। दूसरे शब्दों में, ''वे सभी जिनका जन्म वर्ष 2007'' या उससे पहले है, वे टीकारण के लिये पात्र होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People in the age group of 15 to 18 will be able to register for vaccination from January 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे