PM मोदी को 15 अगस्त के लिए लोगों ने दिए सुझाव, इन विषयों को किया जा सकता शामिल
By भाषा | Updated: July 31, 2018 16:38 IST2018-07-31T16:38:00+5:302018-07-31T16:38:33+5:30
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आगामी दिनों में लोगों से ‘उपयोगी जानकारी’ मिलने को लेकर आशान्वित हैं। नरेन्द्र मोदी पिछले तीन सालों से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए लोगों से सीधे सुझाव और विचार मांगते रहे हैं।

PM मोदी को 15 अगस्त के लिए लोगों ने दिए सुझाव, इन विषयों को किया जा सकता शामिल
नई दिल्ली, 31 जुलाईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘15 अगस्त पर हमारे भाषण के बारे में आपके क्या विचार और सुझाव हैं? इसे आप विशेष रूप से बनाए गये एक मंच नरेन्द्र मोदी एप पर मेरे साथ साझा कर सकते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आगामी दिनों में लोगों से ‘उपयोगी जानकारी’ मिलने को लेकर आशान्वित हैं। नरेन्द्र मोदी पिछले तीन सालों से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए लोगों से सीधे सुझाव और विचार मांगते रहे हैं। लोग माईजीओवी वेबसाइट पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं।
माईजीओवीडॉटइन के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कुछ विचारों को शामिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर बलात्कार, खुले में शौच, आरक्षण प्रणाली और शिक्षा सहित कुछ मामलों पर पहले ही कुछ सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।
इस बार 15 अगस्त को लाल किले से दिया जाने वाला भाषण पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आखिरी भाषण होगा। मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी भाषण होने की वजह से लोगों में अभी से उत्सुकता बनी हुई है। साथ ही मोदी सरकार भी इस भाषण को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!