अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने आसन और प्रणायाम किया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:31 IST2021-06-21T18:31:17+5:302021-06-21T18:31:17+5:30

People did asanas and pranayama on International Yoga Day | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने आसन और प्रणायाम किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने आसन और प्रणायाम किया

चेन्नई, 21 जून कोविड-19 महामारी के बीच सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने योग के प्रति उत्साह दिखाया और विभिन्न मुद्राओं में अलग अलग आसान और प्रणायाम किया ।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये विभिन्न संगठनों ने योग दिवस का आयोजन किया जबकि कुछ ने सुविधानुसार अपने घरों में ही योगासन किया ।

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा कि द्रमुक ने काफी पहले ही चेन्नई निगम के स्कूलों में योग को एक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिये भी योग की शुरूआत की जा चुकी है ।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ''आज हम सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं । लेकिन करीब 13 साल पहले जब मैं चेन्नई का महापौर था तब निगम के स्कूलों में योग को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया गया था ।

मंत्री ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिये भी योग की शुरूआत की गयी थी ।

ताम्ब्रम स्थित राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान की निदेशक डॉ आर मीनाकुमारी की अगुवाई में संकाय सदस्य एवं स्नातकोत्तर स्कॉलर ने योग दिवस का आयोजन किया और आसन लगाए ।

संस्थान में चिकित्सक एवं योग विशेषज्ञों ने संस्थान में कोविड—19 मरीजों को योग करवाया । उनके लिये प्रणायाम एवं योगासन का एक विशेष सत्र आयोजित किया गया था ।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं तमिलनाडु के प्रभारी सी टी रवि एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन ने अपना अपना योग कौशल दिखाया ।

चेन्नइ लीवर फाउंडेशन ने कहा कि योग आंतरिक शांति ला सकता है, जो हमारी इंद्रियों और मन को शांत करने में सहायक है ।

इस गैर सरकारी संगठन ने अपने संदेश में कहा, ''योग को आदत बनाना जरूरी है। आइए इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएं ।''

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाले प्रशिक्षण केंद्र दक्षिण योग केंद्र ने चार सत्र में चार मुफ्त आनलाइन योग जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें 4,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया । इन कार्यशालाओं में तमिलनाडु, पुडुचेरी एवं अडंमान निकोबार द्वीपसमूह के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया । इन कैडेटों को एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक कमोडोर मलय के कुकरेती दिशा निर्देश दे रहे थे ।

चेन्नई नौवहन स्टेशन, मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में भी योग सत्र का आयोजन किया गया जहां लोगों ने विभिन्न आसन एवं प्रणायाम किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People did asanas and pranayama on International Yoga Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे