गाजियाबाद में ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर बच्ची की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: March 12, 2021 01:05 IST2021-03-12T01:05:49+5:302021-03-12T01:05:49+5:30

गाजियाबाद में ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर बच्ची की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च गाजियाबाद में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया और शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि टीला मोड़ थाना अंतर्गत जवाली गांव में उर्मिला बाजार जा रही थी उसी दौरान ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आ गयी।
घटना के बाद ट्रैक्टर-टॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया।
दुबे ने बताया कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और 279 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।