कार के 0001 नंबर के लिए लगी 4.43 लाख की बोली, आखिर लोगों में वीआईपी नम्बर का इतना क्रेज क्यों हैं, जानें वजह

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 26, 2021 15:20 IST2021-06-26T15:20:34+5:302021-06-26T15:20:34+5:30

लोगों को महंगी गाड़ियों के शौक के साथ-साथ मंहगे गाड़ी के नंबरों का भी क्रेज होता है । नोएडा में 0001 नंबर के लिए 4 लाख से अधिक की बोली लगाई गई है ।

people are crazy for vip car numbers in uttra pradesh 1 number sold in more than 4 lakh in noida | कार के 0001 नंबर के लिए लगी 4.43 लाख की बोली, आखिर लोगों में वीआईपी नम्बर का इतना क्रेज क्यों हैं, जानें वजह

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights0001 नंबर के लिए नोएडा में लगी 4 लाख से अधिक की बोली अन्य वीआईपी नंबरों के लिए भी लगी है लंबी कतार दोपहिया वाहन के लिए कम से कम 20 हजार की बोली लगाई जाती है ट

मुंबई :  आज तक आपने यह तो सुना होगा कई लोगों को महंगी और इंपोर्टेड चीजों का शौक होता है लेकिन नोएडा में अब तक 0001 नंबर वाली कार के लिए बोली लगाने के लिए 7 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है जो कि इस सीरीज में 0001 नंबर  के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है । पहले यह दिन इस नंबर पर 4 लाख 33 हजार 550 रुपए की बोली लगी है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वीआईपी नंबरों के लिए इतनी लंबी लाइन लगी हो  । लोगों में गाड़ियों के वीआईपी नंबर को लेकर इतना क्रेज है कि वह इसको भी लिए लाखों रुपए देते हैं । साथ ही लंबी लाइन भी लगाते हैं । वहीं  005, 0100, 0027, 7200 और 8055 पर तीन तीन लोग बोली में हिस्सा ले रहे हैं । 0060 के लिए 2 लोग बोली लगा रहे हैं । अन्य खास नंबरों के लिए भी एक एक शख्स ने  रजिस्ट्रेशन किया है । 

सरकार ने भी बढ़ाई कीमतें

लोगों में वीआईपी नंबरों का क्रेज देखते हुए सरकार ने भी कीमत बढ़ाई थी । उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 2019 के तहत दोपहिया के लिए वीआईपी नंबरों की कीमत 3 हजार से 20 हजार  तक रखी गई है और चारपहिया  वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की कीमत 15 हजार से 1 लाख तक तय है । यानी किसी को कार के लिए 001 नंबर लेना है तो न्यूनतम 1 लाख रुपए की बोली लगेगी । वहीं दुपहिया के लिए इस नंबर की न्यूनतम बोली 20000 है। इतनी महंगी नंबर प्लेट लोग इसलिए भी खरीदते हैं क्योंकि यह नंबर लोग अपने लिए शुभ या लकी मानते हैं । 
 

Web Title: people are crazy for vip car numbers in uttra pradesh 1 number sold in more than 4 lakh in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे