पेगासस मामला : कोलकाता में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

By भाषा | Published: July 26, 2021 06:27 PM2021-07-26T18:27:02+5:302021-07-26T18:27:02+5:30

Pegasus case: Congress protest in front of Raj Bhavan in Kolkata | पेगासस मामला : कोलकाता में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

पेगासस मामला : कोलकाता में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

कोलकाता, 26 जुलाई जासूसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोलकाता में राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के कथित तौर पर फोन टैप करने के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता विशाल राजभवन परिसर के उत्तरी द्वार के सामने जमा हो गए।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया। हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा, ‘‘हम अपना विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक कि यह मामला सुलझ नहीं जाता।’’

पेगासस मामले को लेकर चटर्जी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेगासस मामले को लेकर 22 जुलाई को भी राज भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pegasus case: Congress protest in front of Raj Bhavan in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे