अगले महीने से मुफ्त राशन बन्द होने के सवाल पर केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2022 08:59 AM2022-08-22T08:59:46+5:302022-08-22T11:07:51+5:30

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (PMGKY) के तहत नियमित राशन के अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं-चावल फ्री में दिया जाता है। वहीं उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से नियमित वितरित होने वाले राशन को भी मुफ्त कर द‍िया गया। 

pds Free ration for 800 million people to be extended modi govt | अगले महीने से मुफ्त राशन बन्द होने के सवाल पर केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब

अगले महीने से मुफ्त राशन बन्द होने के सवाल पर केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब

Highlightsकेंद्र सरकार 30 सितंबर को समाप्त हो रही इस योजना को 3-6 महीनों के लिए विस्तार की सोच रही है। केंद्र सरकार ने यह योजन अप्रैल 2020 में कोविड -19 महामारी के दौरान शुरू की थी।मार्च में छठी बार विस्तारित किया गया था।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार उच्च मुद्रास्फीति, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और चीन में आसन्न मंदी के कारण 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन प्रदान करना जारी रखेगी। गौरतलब है कि सितंबर में यह योजना समाप्त होने वाली है। केंद्र सरकार ने यह योजन अप्रैल 2020 में कोविड -19 महामारी के दौरान गरीबों की मदद के लिए शुरू किया था जिसे मार्च में छठी बार विस्तारित किया गया था।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सरकार ने अब फैसला किया है कि 30 सितंबर की समय सीमा से परे 3-6 महीनों के लिए इस योजना का विस्तार करेगी। नाम न बताने की शर्त पर दो अधिकारियों ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए इस "जीवन-समर्थन" योजना का विस्तार करने पर विचार कर रही है क्योंकि महामारी और यूक्रेन युद्ध के विनाशकारी प्रभाव अभी खत्म नहीं हुए हैं।

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (PMGKY) के तहत नियमित राशन के अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं-चावल फ्री में दिया जाता है। वहीं उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से नियमित वितरित होने वाले राशन को भी मुफ्त कर द‍िया गया। एनएफएसए के तहत, देश की लगभग 75% ग्रामीण और 50% शहरी आबादी को अत्यधिक रियायती खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।

8 जून को वैश्विक सलाहकार KPMG और Kfw की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) ने लोगों की उपयोगिताओं की खपत में 75%, खाद्य पदार्थों में 76% की कटौती करने की संभावना को कम कर दिया है। यही नहीं महामारी के दौरान पैसे उधार लेने की संभावना को 67% कम कर दिया। मार्च 2020 में शुरू की गई PMGKY योजनाओं में मुफ्त भोजन (PMGKAY), रसोई गैस और नकद सब्सिडी शामिल हैं।

Web Title: pds Free ration for 800 million people to be extended modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे