श्रीनगर में आतंकवादियों की गोलीबारी में पीडीपी नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत
By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:47 IST2020-12-14T16:47:04+5:302020-12-14T16:47:04+5:30

श्रीनगर में आतंकवादियों की गोलीबारी में पीडीपी नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत
श्रीनगर, 14 दिसम्बर श्रीनगर के नाटीपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता परवेज भट के आवास पर सोमवार को गोलीबारी की, जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की मौत हो गई। हमले में भट सुरक्षित बच निकले।
भट ने कहा कि आतंवादियों ने पारम्परिक कश्मीरी कपड़े (फिरन) पहने थे और ‘ए. के राइफल’ के साथ उनके आवास पर आए। आतंकवादियों के हथियार निकालते ही, पीएसओ ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
आतंकवादियों की गोलीबारी में कॉन्स्टेबल घायल हो गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निकटतम ‘बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल’ ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
भट ने दावा किया कि मुख्यधारा की राजनीति में आने के बाद ये उन पर तीसरी बार हमला किया गया है। पहले वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े एक आतंकवादी थे।
भट ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार ने मेरी सुरक्षा कम कर दी है। मुझे नहीं पता कि अगर सतर्क पीएसओ ने गोलियां नहीं चलाई होतीं तो मेरे परिवार के साथ क्या होता।’’
उन्होंने दावा किया कि उनकी सुरक्षा पिछले साल कम कर दी गई थी और अब उनके पास पहले की तुलना में पांच की बजाय केवल दो पीएसओ हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।