370 पर बहस के दौरान संविधान की प्रति फाड़ने वाले नजीर अहमद को एलजी मुर्मू के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर पीडीपी ने पार्टी से निकाला

By भाषा | Updated: November 1, 2019 18:13 IST2019-11-01T18:11:30+5:302019-11-01T18:13:15+5:30

पीडीपी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब लवाय पार्टी के निर्देशों के खिलाफ गये। इसके पहले वह इस साल राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक के खिलाफ मतदान से भी अनुपस्थित रहे थे।

PDP expels Nazir Ahmed Lavai from the party for his involvement in the swearing in of LG GC Murmu | 370 पर बहस के दौरान संविधान की प्रति फाड़ने वाले नजीर अहमद को एलजी मुर्मू के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर पीडीपी ने पार्टी से निकाला

जम्मू-कश्मीर: नजीर अहमद लवाय को पीडीपी ने पार्टी से निकाला (फाइल फोटो)

Highlightsपीडीपी ने नजीर अहमद लवाय को पार्टी से निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपनजीर अहमद लवाय गुरुवार को नवनियुक्त उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे

पीडीपी ने अपने राज्यसभा सदस्य नज़ीर अहमद लवाय को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर शुक्रवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। नव सृजित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रथम उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा, 'राज्य सभा सदस्य, नज़ीर अहमद लवाय, को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।' 

प्रवक्ता ने कहा कि नवनियुक्त उपराज्यपाल (जीसी मुर्मू) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला लिया। उन्होंने ऐसा कर पार्टी के रुख को कमजोर किया। प्रवक्ता ने कहा कि सांसद का शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेना जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र के रद्द करने के बाद मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पार्टी के रूख के विपरीत है।

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब लवाय पार्टी के निर्देशों के खिलाफ गये। इसके पहले वह इस साल राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक के खिलाफ मतदान से भी अनुपस्थित रहे थे। गौरतलब है कि मुर्मू ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पद की शपथ ली। उल्लेखनयीय है कि जम्मू कश्मीर 31 अक्टूबर को दो केंद्र शासित प्रदेशों--जम्मू कश्मीर और लद्दाख--में तब्दील हो गया।

सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभक्त करने का फैसला लिया था। लवाय ने राज्यसभा में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किये जाने के दौरान पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फयाज के साथ संविधान की एक प्रति फाड़ दी थी। बहरहाल, लवाय ने बार-बार किये गये टेलीफोन कॉल का जवाब नहीं दिया।

Web Title: PDP expels Nazir Ahmed Lavai from the party for his involvement in the swearing in of LG GC Murmu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे