पीडीपी ने उप्र में यूएपीए के तहत आरोपित विद्यार्थियों की मदद का ऐलान किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 23:17 IST2021-11-03T23:17:17+5:302021-11-03T23:17:17+5:30

PDP announces help to students charged under UAPA in UP | पीडीपी ने उप्र में यूएपीए के तहत आरोपित विद्यार्थियों की मदद का ऐलान किया

पीडीपी ने उप्र में यूएपीए के तहत आरोपित विद्यार्थियों की मदद का ऐलान किया

श्रीनगर, तीन नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है , उन सभी को वह कानूनी मदद मुहैया कराएगी।

पीडीपी प्रवक्ता अनिल सेठी ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी ने उनसभी को कानूनी सहायता देने का निश्चय किया है जिनपर वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जो न्याय पाने में समर्थ नहीं है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ जिन लोगों को कानूनी सहायता की जरूरत है, वे संपर्क कर सकते हैं।’’

आगरा में तीन कश्मीरी विद्यार्थियों को 25 अक्टूबर को भारत के हार जाने के बाद पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने पर गिरफ्तार किया गया था।

आगरा की कई वकील एसोसिएशनों ने यह कहते हुए इन विद्यार्थियों की कोई कानूनी सहायता करने से इनकार कर दिया कि उनकी हरकत ‘राष्ट्र-विरोधी’ है।

श्रीनगर में भी पाकिस्तानी की जीत पर जश्न मनाने को लेकर दो मेडिकल कॉलेजों के कई विद्यार्थियों पर दो मामले दर्ज किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PDP announces help to students charged under UAPA in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे