पीसी चाको औपचारिक रूप से राकांपा में शामिल होंगे, केरल में एलडीएफ की जीत के लिए काम करेंगे
By भाषा | Updated: March 16, 2021 18:32 IST2021-03-16T18:32:59+5:302021-03-16T18:32:59+5:30

पीसी चाको औपचारिक रूप से राकांपा में शामिल होंगे, केरल में एलडीएफ की जीत के लिए काम करेंगे
नयी दिल्ली/कोच्चि, 16 मार्च पिछले सप्ताह कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले पी सी चाको ने मंगलवार को घोषणा की कि वह शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।
उन्होंने नयी दिल्ली में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आज औपचारिक रूप से राकांपा में शामिल हो रहा हूं।’’
केरल में कांग्रेस नेताओं के साथ मतभेदों के चलते पार्टी छोड़ने वाले चाको ने कहा कि राकांपा दक्षिणी राज्य में माकपा नीत एलडीएफ का हिस्सा है और वह केरल में छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वाम उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।