Video: मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए घर से अकेले निकला 10 साल का बच्चा, भटक गया रास्ता और फिर.....

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 15, 2022 07:17 AM2022-10-15T07:17:12+5:302022-10-15T07:30:45+5:30

आपको बता दें कि घर से अकेले निकला नाबालिग खुद को सपा का ‘स्टार प्रचारक’ बताता है। ऐसे में श्यामलाल को 'नेताजी' के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर दुख प्रकट करते हुए भी सुना जा सकता है।

pay tribute to Mulayam Singh Yadav 10-year-old child left house up maharajganj alone lost his way | Video: मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए घर से अकेले निकला 10 साल का बच्चा, भटक गया रास्ता और फिर.....

फोटो सोर्स: Twitter @umeshyadav841 / ANI

Highlightsमुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 साल नाबालिग अकेले ही घर से निकाल गया था। ऐसे में वह रास्ते में ही भटक गया और वह 'नेताजी' को श्रद्धांजलि नहीं दे पाया था। इस लड़के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 10 वर्षीय बालक महराजगंज से अकेले सैफई निकल पड़ा और राह में भटक गया है। 

शुक्रवार को मुलायम समर्थक नाबालिग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें नेताजी के प्रति उसकी भावना झलक रही है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक की मौत से दुखी नाबालिग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अकेला घर से निकला था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, श्यामलाल यादव नामक नाबालिग समर्थक मंगलवार सुबह महराजगंज से गोरखपुर गया और सैफई के लिए ट्रेन पकड़ी, लेकिन भटक गया और मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई नहीं पहुंच सका और कानपुर में रेलवे पुलिस को मिल गया। 

कानपुर में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने बच्चे को रोका। जीआरपी और 10 साल के बच्चे के बीच बातचीत का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

नाबालिग का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में नाबालिग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह महाराजगंज के लक्ष्मीपुर स्टेशन का रहने वाला है और नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अकेले ट्रेन से गोरखपुर पहुंचा लेकिन वहां से किसी ने उसे गलत रास्ता बता दिया और वह भटक गया। 

खुद को सपा का ‘स्टार प्रचारक’ बताते हुए श्यामलाल को 'नेताजी' के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर दुख प्रकट करते सुना जा सकता है। 

नाबालिग के पिता ने क्या कहा

श्यामलाल के पिता शिव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें बुधवार रात जीआरपी कानपुर से फोन आया है। शिव कुमार ने कहा, ‘‘जीआरपी ने मुझे बताया कि मेरा बेटा उनके पास सुरक्षित है और मुझे उसे वापस ले जाने के लिए कहा।" शिवकुमार कानपुर गए और शुक्रवार सुबह बेटे को लेकर वापस लौट गए। 

उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे। 11 अक्टूबर को इटावा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था। 

Web Title: pay tribute to Mulayam Singh Yadav 10-year-old child left house up maharajganj alone lost his way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे