मंत्रियों को विभाग आवंटन करने पर चर्चा के लिए ठाकरे से मिले पवार, हुई अहम चर्चा

By भाषा | Published: December 7, 2019 06:15 AM2019-12-07T06:15:21+5:302019-12-07T06:15:21+5:30

सूत्रों ने बताया कि मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्णय किया गया है कि ठाकरे तब तक गृह मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे। 

Pawar met Thackeray to discuss allocation of portfolios to ministers | मंत्रियों को विभाग आवंटन करने पर चर्चा के लिए ठाकरे से मिले पवार, हुई अहम चर्चा

मंत्रियों को विभाग आवंटन करने पर चर्चा के लिए ठाकरे से मिले पवार, हुई अहम चर्चा

Highlightsशाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक नेहरू सेंटर में हुई कांग्रेस नेताओं के साथ एक और बैठक हो सकती है

महाराष्ट्र में हफ्ते भर पुरानी महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन करने पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक नेहरू सेंटर में हुई जिसमें शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, संजय राउत और सुभाष देसाई तथा राकांपा से अजित पवार और जयंत पाटिल ने शिरकत की। सूत्रों ने बताया कि पवार ने शपथ ले चुके मंत्रियों को जल्द से जल्द विभाग आवंटित करने पर जोर दिया।

इन मंत्रियों ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली थी। उन्होंने बताया कि विभागों का बंटवारा सोमवार को किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के साथ एक और बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्णय किया गया है कि ठाकरे तब तक गृह मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे। 

Web Title: Pawar met Thackeray to discuss allocation of portfolios to ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे