Patra Chawl Case: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, ईडी ने शिवसेना नेता को सौंपी चार्जशीट, जमानत पर अगली सुनवाई 21 सितंबर को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2022 02:57 PM2022-09-19T14:57:25+5:302022-09-19T15:12:21+5:30

ईडी ने कहा कि आरोपी ने अपने प्रॉक्सी और करीबी सहयोगी प्रवीण राउत (सह-आरोपी) के जरिए अपराध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईडी ने चार्जशीट में लिखा है कि संजय राउत ने धन के लेन-देन से बचने के लिए पर्दे के पीछे से काम करते रहे।

Patra Chawl Case Sanjay Raut's judicial custody extended by 14 more ED handed over chargesheet to Shiv Sena leader | Patra Chawl Case: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, ईडी ने शिवसेना नेता को सौंपी चार्जशीट, जमानत पर अगली सुनवाई 21 सितंबर को

Patra Chawl Case: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, ईडी ने शिवसेना नेता को सौंपी चार्जशीट, जमानत पर अगली सुनवाई 21 सितंबर को

Highlightsसंजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उके घर से 11.50 लाख रुपये घर से जब्त किए गए थे।

मुंबईः पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामला में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। कोर्ट के निर्देश के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने संजय राउत को चार्जशीट की कॉपी सौंप दी है। संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उके घर से 11.50 लाख रुपये घर से जब्त किए गए थे।

बता दें कि मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत की भी गिरफ्तारी हुई है। संजय राउत ने विशेष पीएमएलए (धन शोधन निषेध कानून) अदालत में जमानत की अर्जी दी है। ईडी ने राउत के उस दावे को खारिज कर दिया कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक बदले के रूप में की गई है। राउत की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई अब बुधवार, 21 सितंबर को होगी। 

ईडी ने कहा कि आरोपी ने अपने प्रॉक्सी और करीबी सहयोगी प्रवीण राउत (सह-आरोपी) के जरिए अपराध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईडी ने चार्जशीट में लिखा है कि संजय राउत ने धन के लेन-देन से बचने के लिए पर्दे के पीछे से काम करते रहे। मालूम हो कि ईडी पात्रा चॉल पुन:विकास परियोजना में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। पात्रा चॉल 47 एकड़ से ज्यादा भूमि में फैला हुआ है और उसमें 672 किराएदार परिवार रहते थे।

Web Title: Patra Chawl Case Sanjay Raut's judicial custody extended by 14 more ED handed over chargesheet to Shiv Sena leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे