लंदन में पहला भारतीय रेस्तरां खोलने वाले पटना मूल के मोहम्मद को याद किया गया
By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:28 IST2021-11-13T22:28:22+5:302021-11-13T22:28:22+5:30

लंदन में पहला भारतीय रेस्तरां खोलने वाले पटना मूल के मोहम्मद को याद किया गया
पटना, 13 नवंबर लंदन में 1810 में पहला भारतीय रेस्तरां ‘हिंदुस्तानी कॉफी हाउस’ खोलने वाले पटना में जन्मे साके डीन मोहम्मद और बिहार के प्रथम ‘प्रधानमंत्री’ मोहम्मद यूनुस को शनिवार को उनके पैतृक शहर में याद किया गया।
यहां प्रतिष्ठित खुदा बख्श ओरियंटल पब्लिक लाइब्रेरी में बिहार में जन्मे और ब्रिटेन के रहने वाले एक डॉक्टर और स्वतंत्र अनुसंधानकर्ता ने ‘ब्रिटेन में भारत की धरोहर’ शीर्षक से विशेष व्याख्यान दिया।
डॉ मोहम्मद एस सिद्दीकी ने अपने प्रस्तुतिकरण में ब्रिटेन में भारत से जुड़े ऐतिहासिक भवनों और स्थानों को रेखांकित किया तथा उन्होंने कुछ कहानियां साझा कीं।
उन्होंने भारतीय ट्रैवलर और सर्जन साके डीन मोहम्मद की विरासत को भी याद किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।