"राहुल गांधी की दादी ने नीतीश-लालू को जेल में डाला था फिर भी ये...", विपक्ष की बैठक पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना

By अंजली चौहान | Published: June 23, 2023 04:27 PM2023-06-23T16:27:14+5:302023-06-23T16:39:57+5:30

कालाहांडी में सभा संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पटना में हो रही विपक्ष की बैठक पर करारा तंज कसा और कहा कि ये राजनीति कहां से शुरू हुई और कहां ले आई।

Patna Opposition Unity Meeting Rahul Gandhi grandmother had put Nitish-Lalu in jail yet they are welcoming Rahul Gandhi JP Nadda targeted the opposition meeting | "राहुल गांधी की दादी ने नीतीश-लालू को जेल में डाला था फिर भी ये...", विपक्ष की बैठक पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsआज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही हैजेपी नड्डा ने विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना जेपी नड्डा ने कहा जिस इंदिरा गांधी ने लालू-नीतीश को जेल भेजा आज वह राहुल गांधी का स्वागत कर रहें

कालाहांडी: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पटना में हो रही विपक्ष की बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारे में सरगरमी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी बनाम पूरा विपक्ष एक तरफ दिखाई दे रहा है।

ऐसे में बीजेपी भी विपक्षी पार्टियों पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में आयोजित इस बैठक का उल्लेख करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा है।

जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि इंदिरा गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार को जेल में डाल दिया था, लेकिन आज दोनों पटना में राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं।

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय ओडिशा के कालाहांडी में हैं जहां वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे हैं।

इस रैली में विपक्ष की बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं। राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने लालू यादव को 22 महीने और नीतीश कुमार को 20 महीने जेल में रखा था, लेकिन आज वे राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं।" 

उन्होंने कहा, "आज जब मैं उन्हें स्वागत करते हुए देखता हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि राजनीति में क्या हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कहां से शुरुआत की और कहां पहुंच गए। 

गौरतलब है कि इस राजनीतिक बैठक के कारण नेताओं में बयान का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अमित शाह ने भी विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए कहा था कि ये सभी पार्टियां एक होकर भी एक नहीं हो पाएंगी। लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से मोदी सरकार ही सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

बताते चले कि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की एक बैठक 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के उद्देश्य से नीतीश कुमार ने आज पटना में शुरुआत की। पटना में नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास पर आयोजित बैठक में 15 से अधिक विपक्षी दलों ने भाग लिया।

Web Title: Patna Opposition Unity Meeting Rahul Gandhi grandmother had put Nitish-Lalu in jail yet they are welcoming Rahul Gandhi JP Nadda targeted the opposition meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे