पटना में पार्किंग को लेकर बड़ा बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत, घर और मैरिज हॉल में भीड़ ने लगा दी आग

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2023 11:52 AM2023-02-20T11:52:34+5:302023-02-20T12:03:53+5:30

पटना के जेठुली गांव में रविवार को पार्किंग से शुरू हुआ विवाद बड़ा बवाल बन गया। घटना के बाद से यहां तनाव व्याप्त है और पुलिस की टीम तैनात है। कल हुए विवाद में दो पक्षों के बीच 50 से ज्यादा राउंड गोलियां चली थी और दो लोगों की मौत हो गई।

Patna news parking brawl, two people killed in firing, house burnt by mob | पटना में पार्किंग को लेकर बड़ा बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत, घर और मैरिज हॉल में भीड़ ने लगा दी आग

पटना में जमकर हुई गोलीबारी और आगजनी में दो की मौत (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपटना के पास जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद से शुरू हुए झगड़े ने ली दो लोगों की जान।दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद था, पार्किंग विवाद के बढ़ने का बहाना बना और फिर जमकर गोलीबारी हुई।एक पक्ष के आरोपी के घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया, मुश्किल से घर के सदस्यों को बचाया जा सका।

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पास जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ा कि दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक पक्ष के उमेश राय का घर भीड़ ने जला दिया। इस दौरान घर में रखी एक गाड़ी भी जल गई। साथ ही एक मैरिज हॉल को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। काफी मशक्कत के बाद जलते घर में सीढी और रस्सियों को सहारे महिलाओं और अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मामला रविवार का है और घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की कई टीम गांव में अभी तैनात है।

पुरानी रंजिश, पार्किंग के बहाने शुरू हुआ बवाल

हिंदुस्तान अखबार के अनुसार एसएसपी मानवजीत ढिल्लो ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में उमेश राय और बिट्टू कुमार के बीच उम्मीदवारी को लेकर सहमति बनी थी। हालांकि बाद में राजनीतिक कारणों से सहमति कायम नहीं रही और विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में रविवार को दोपहर करीब 1.30 बजे दोनों पक्षों में गंगा घाट के किनारे ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ी की उमेश राय के पक्ष के लोग हथियार लेकर आ गए और फायरिंग शुरू कर दी।   

इसके बाद बिट्टू कुमार के पक्ष की ओर से भी गोलीबारी हुई। दोनों ओर से करीब 50 राउंड से अधिक गोलियां चली। इस दौरान गोली लगने से गौतम कुमार, रौशन कुमार, मुनिरका राय, नागेंद्र राय और चानरिक राय घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में इलाज के दौरान गौतम और रौशन की मौत हो गई।

उमेश राय का घर आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाया

पूरे बवाल के बाद गुस्साएं कुछ लोगों ने उमेश राय के घर में आग लगा दी। साथ ही आग पर काबू पाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की गई। इन गाड़ियों के टायर की हवा लोगों ने निकाल दी। उमेश राय के घर के पास मैरिज हॉल को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कुछ सख्ती दिखाई और घेराबंदी करते हुए घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बालकनी के रास्ते रस्सी और सीढ़ियों की मदद से बाहर निकाला गया।

पूरे मामले में सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह शांत और नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया।

Web Title: Patna news parking brawl, two people killed in firing, house burnt by mob

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे