ठळक मुद्देविश्वेश्वरैया भवन में आग लगने पर बिहार फायर सर्विसेज के डीजी शोभा अहोतकर ने बयान जारी किया है आग बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है
पटना: विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने पर बिहार फायर सर्विसेज के डीजी शोभा अहोतकर ने कहा कि लोकल पुलिस को घटनास्थल पर रहना चाहिए, यहां कानून व्यवस्था से संबंधित समस्या होती है।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि जनता यहां पास में आ जाती है, जनता को हटाने का काम हमारा नहीं है। उन्होंने कहा, जो घटना घटित हुई है, हम उसपर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में भवन के पास दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाते देखा जा सकता है। वहीं मौके पर प्रशासन भी मुस्तैद है।