Patna ISKCON: विवादित वीडियो सामने?, समिति का गठन, इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप!
By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2024 15:59 IST2024-10-10T15:58:57+5:302024-10-10T15:59:46+5:30
Patna ISKCON: पूर्वी प्रक्षेत्र के इस्कॉन के चार वरिष्ठ सदस्यों का एक दल मामले की जांच कर रहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

file photo
Patna ISKCON: पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा पटना के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने पर इस्कॉन मंदिर प्रबंधन को बचाव में आगे आना पडा है। इसको लेकर इस्कॉन के ईस्टर्न डिविजनल काउंसिल के निदेशक (कम्युनिकेशन) कृष्ण दास ने कहा कि विगत रविवार को इस्कॉन पटना में कुछ विवादित वीडियो सामने आया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्वी प्रक्षेत्र के इस्कॉन के चार वरिष्ठ सदस्यों का एक दल मामले की जांच कर रहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस्कान पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है,भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुचाने का काम मंदिर अध्य्क्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 9, 2024
मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है,पूर्व… pic.twitter.com/5bws2xpFHp
उल्लेखनीय है तेजप्रताप यादव ने कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पुराना वीडियो भी साझा किया है। तेज प्रताप ने इस आरोप के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें बच्चों के साथ शोषण करते देखा जा रहा है। हालांकि, उस वीडियो की पुष्टि नहीं किया जा सकता है।
इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व इस्कॉन मंदिर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों के द्वारा किया गया है।
तेज प्रताप ने कहा है कि मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनौने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है। अगर पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती।
नाबालिग बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामों की एक लंबी सूची है, जिसके आरोपित इस्कॉन पटना के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है। तेज प्रताप ने कहा कि हालांकि अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन मैं इस पर लगातार आवाज उठाता रहूंगा।