Patna ISKCON: विवादित वीडियो सामने?, समिति का गठन, इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2024 15:59 IST2024-10-10T15:58:57+5:302024-10-10T15:59:46+5:30

Patna ISKCON: पूर्वी प्रक्षेत्र के इस्कॉन के चार वरिष्ठ सदस्यों का एक दल मामले की जांच कर रहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Patna ISKCON Tej Pratap Yadav Controversial video surfaced Committee formed ISKCON temple president Krishna Kripa Das accused sexual exploitation see video | Patna ISKCON: विवादित वीडियो सामने?, समिति का गठन, इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप!

file photo

Highlightsतेजप्रताप यादव ने कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप लगाया।वीडियो की पुष्टि नहीं किया जा सकता है।मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों के द्वारा किया गया है।

Patna ISKCON: पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा पटना के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने पर इस्कॉन मंदिर प्रबंधन को बचाव में आगे आना पडा है। इसको लेकर इस्कॉन के ईस्टर्न डिविजनल काउंसिल के निदेशक (कम्युनिकेशन) कृष्ण दास ने कहा कि विगत रविवार को इस्कॉन पटना में कुछ विवादित वीडियो सामने आया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्वी प्रक्षेत्र के इस्कॉन के चार वरिष्ठ सदस्यों का एक दल मामले की जांच कर रहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है तेजप्रताप यादव ने कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पुराना वीडियो भी साझा किया है। तेज प्रताप ने इस आरोप के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें बच्चों के साथ शोषण करते देखा जा रहा है। हालांकि, उस वीडियो की पुष्टि नहीं किया जा सकता है।

इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व इस्कॉन मंदिर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों के द्वारा किया गया है।

तेज प्रताप ने कहा है कि मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनौने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है। अगर पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती।

नाबालिग बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामों की एक लंबी सूची है, जिसके आरोपित इस्कॉन पटना के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है। तेज प्रताप ने कहा कि हालांकि अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन मैं इस पर लगातार आवाज उठाता रहूंगा।

Web Title: Patna ISKCON Tej Pratap Yadav Controversial video surfaced Committee formed ISKCON temple president Krishna Kripa Das accused sexual exploitation see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे