मरीज हुए परेशान, एमबीबीएस डाक्टरों ने भी समर्थन किया जूडा का

By राजेंद्र पाराशर | Updated: October 8, 2019 00:10 IST2019-10-08T00:10:16+5:302019-10-08T00:10:16+5:30

राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कालेज के पीजी गर्ल्स हास्टल में छेड़छाड़ की कोशिश और लूट की वारदात से नाराज जूनियर डाक्टर और एमबीबीएस डाक्टर आज से हड़ताल पर हैं.

Patient upset, MBBS doctors also supported Juda | मरीज हुए परेशान, एमबीबीएस डाक्टरों ने भी समर्थन किया जूडा का

मरीज हुए परेशान, एमबीबीएस डाक्टरों ने भी समर्थन किया जूडा का

राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कालेज के गर्ल्स हास्टल में घुसकर महिला जूनियर डाक्टर से छेड़छाड़ कर लूट की वारदात से नाराज जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जूडा के हड़ताल पर जाने से हमीदिया चिकित्सालय में मरीज परेशान होते रहे.

राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कालेज के पीजी गर्ल्स हास्टल में छेड़छाड़ की कोशिश और लूट की वारदात से नाराज जूनियर डाक्टर और एमबीबीएस डाक्टर आज से हड़ताल पर हैं. भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कालेज समेत मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर हड़ताल है.

जूनियर डाक्टर के हड़ताल पर जाने की वजह से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. जूनियर डाक्टरों का कहना है कि गर्ल्स हास्टल बेहद असुरक्षित है. हमीदिया अस्पताल के एच ब्लाक हास्टल की बहुत बुरी हालत है, यहां सड़कों पर लाइट नहीं है इसलिए अंधेरे में आना-जाना पड़ता है. सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं. सबसे बड़ी बात यहां मौजूद खिड़कियों में ग्रिल तक नहीं लगाई गई है, जिसकी वजह से हमेशा खतरा बना रहता है. कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ठीक ढंÞग से रखरखाव नहीं होने से ज्यादातर कैमरे बंद पड़े हैं.

उल्लेखनीय है कि डाक्टरों ने शनिवार को हुई इस घटना की शिकायत कोहेफिजा थाने में की थी, इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. बाद में रविवार को जूनियर डाक्टरों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने और डीन अरुणा कुमार को हटाने की मांग की थी. साथ ही इस बात की चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सोमवार से हड़ताल पर चले जाएंगे. जूनियर डाक्टरों ने सरकार की ओर से मांग पूरी न होने पर आज सोमवार से हड़ताल कर दी. जूडा की इस हड़ताल को एमबीबीएस चिकित्सकों का भी साथ मिला है.

मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को करनी चाहिए बात

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांधी मेडिकल कालेज के गर्ल्स हास्टल में हुई घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कालेज में सरकार को बेटियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री अथवा गृहमंत्री उनसे बात करें और उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वस्त करें. बेटियों से बात करने में संकोच कैसा? आखिर नागरिकों की सेवा के लिए ही सरकार होती है.

मंत्री ने कहा डीन को तुरंत हटाना चाहिए

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने गांधी मेडिकल कालेज की डीन डा. अरुणा कुमार को तुरंत प्रभाव से डीन के पद से हटाने की मांग की है. अकील का कहना है कि डा. अरुणा कुमार जिस दिन से डीन बनी है, उस दिन से गांधी मेडिकल कालेज और हमीदिया अस्पताल अव्यवस्थाओं का अड्डा बन गया है और करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी वहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी मेडिकल कालेज में लड़कियों के हास्टल में हुई घटना बेहद शर्मनाक है और इस घटना को रोकने में डीन की असफलता साफतौर पर दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत पद से हटा देना चाहिए.

 

Web Title: Patient upset, MBBS doctors also supported Juda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे