इलाज के बदले मरीज को कूड़े के ढेर पर फेंका, खबर वायरल होने के बाद उठाया ये कदम
By एस पी सिन्हा | Updated: December 30, 2018 20:09 IST2018-12-30T20:09:14+5:302018-12-30T20:09:14+5:30
बताया जाता है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को वॉर्ड ब्वॉय ने कचरे के ढेर पर फेंक दिया. अब अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच की बात कही है. उधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं.

इलाज के बदले मरीज को कूड़े के ढेर पर फेंका, खबर वायरल होने के बाद उठाया ये कदम
बिहार के वैशाली जिले के जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के वॉर्ड ब्वॉय ने एक जले हुए मरीज को उठाकर कूड़े में फेंक दिया. घंटों बाद कूड़े पर जले हुए मरीज के होने की खबर फैलने के बाद हड़कंप मच गया.
बताया जाता है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को वॉर्ड ब्वॉय ने कचरे के ढेर पर फेंक दिया. अब अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच की बात कही है. उधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग से झुलसे एक अज्ञात युवक को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, अस्पताल में बेहतर इलाज के बदले उसे कचरे पर मरने के लिए फेंकवा दिया गया.
घायल युवक को ठंड में कचरे की ढेर में तडपते देख किसी ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. तस्वीर देखते-देखते वायरल हो गई. इसके बाद होश में आए अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीज को दुबारा इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया.
हाजीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. कामेश्वर मंडल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जांच में क्या होगा? इसका अंदाजा उपाधीक्षक के ही बयान से लग जाता है.
वह कहते हैं कि वार्ड की सफाई के दौरान मरीज को धूप में बैठाया गया था, जहां से वह कचरे के ढेर पर जाकर बेहोश हो गया. एक तरफ जांच की बात तो दूसरी तरफ घटना को लेकर जांच के पहले ही निष्कर्ष देने के कारण सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, घटना को लेकर राजनीति भी गर्माती भी दिख रही है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सवाल किया है कि बिहार में कौन सा राज है? इतनी भी बर्फ नहीं गिर रही कि (घटना पर) आपकी जुबान ही जम जाए. सभी ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर जला हुआ मरीज वहां कूड़े तक कैसे पहुंचा? ऐसे में अस्पताल की इतनी बड़ी लापरवाही के बाद यहां की व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं.