शपथ ग्रहण की तैयारी! पशुपति पारस नया कुर्ता खरीदते आए नजर, रिपोर्टर ने पूछा तो बोले- राज को राज रहने दो

By विनीत कुमार | Updated: July 6, 2021 11:38 IST2021-07-06T11:31:39+5:302021-07-06T11:38:03+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की अटकलें जारी हैं। इस बीच लोजपा नेता पशुपति पारस का वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है।

Pashupati paras video of shopping for Kurta goes viral amid expected modi cabinet expansion | शपथ ग्रहण की तैयारी! पशुपति पारस नया कुर्ता खरीदते आए नजर, रिपोर्टर ने पूछा तो बोले- राज को राज रहने दो

नया कुर्ता खरीदते नजर आए पशुपति पारस (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपशुपति पारस के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की लग रही हैं अटकलेंवायरल वीडियो में पशुपति पारस एक दुकान में नया कुर्ता खरीदते नजर आ रहे हैंरिपोर्टर ने जब उनसे पूछा तो पशुपति पारस ने कहा- 'राज को राज रहने दो'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में लोजपा नेता पशुपति पारस को जगह मिलने की अटकलें जारी हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोजपा नेता एक दुकान में कुर्ता खरीदते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो सोमवार का है।

दिलचस्प बात ये भी है कि जब एक रिपोर्टर ने उनसे ये सवाल पूछा कि क्या फोन आने के बाद वे शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं, तो पशुपति पारस ने जवाब दिया- 'राज को राज रहने दो।'

पशुपति पारस पिछले कुछ दिनों से अपने भतीजे और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से मनमुटाव और पार्टी में दो फाड़ होती स्थिति को लेकर भी चर्चा में हैं।

पिछले महीने पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में मान्यता दे दी गई थी। लोजपा के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा था जिसमें चिराग के स्थान पर पारस को पार्टी का नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था। 

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय मंत्री रहते हुए रामविलास पासवान का निधन हो गया था। ऐसे में उनके स्थान पर पशुपति पारस को जगह दिए जाने की चर्चा चल रही है।

लोजपा पर चिराग पासवान गुट की भी दावेदारी

रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पहली जयंती 5 जुलाई को मनाई गई थी। इसे लोजपा के दोनों गुटों ने अलग-अलग मनाया था। चिराग पासवान ने जहां हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की तो वहीं पशुपति पारस ने पटना में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें अपनों ने ही धोखा दिया है। वहीं पशुपति पारस का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने खुद को रामविलास पासवान का लक्ष्मण बताया था।

पशुपति पारस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अमित शाह से फोन आया था, उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि अमित शाह ने फोन किया था या नहीं लेकिन अगर फोन आता है तो मैं उनसे बात करूंगा।'

Web Title: Pashupati paras video of shopping for Kurta goes viral amid expected modi cabinet expansion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे