पार्थ चटर्जी के बाद ममता बनर्जी ने परेश अधिकारी को कैबिनेट से हटाया; सुमन महापात्रा, रत्ना डे नाग और हुमायूं कबीर भी नपे

By अनिल शर्मा | Published: August 4, 2022 09:18 AM2022-08-04T09:18:17+5:302022-08-04T09:55:30+5:30

ममता बनर्जी ने बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए 8 नए चेहरे शामिल किए। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले नौ नेताओं में बाबुल सुप्रियो भी शामिल हुए।

Partha Chatterjee Mamta Banerjee removed Paresh Adhikari from the cabinet Suman Mohapatra Ratna De Nag Humayun Kabir | पार्थ चटर्जी के बाद ममता बनर्जी ने परेश अधिकारी को कैबिनेट से हटाया; सुमन महापात्रा, रत्ना डे नाग और हुमायूं कबीर भी नपे

पार्थ चटर्जी के बाद ममता बनर्जी ने परेश अधिकारी को कैबिनेट से हटाया; सुमन महापात्रा, रत्ना डे नाग और हुमायूं कबीर भी नपे

Highlightsममता बनर्जी ने राज्यमंत्री परेश अधिकारी को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। परेश पर यह कार्रवाई उनके शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने को लेकर विवाद के बाद की गई ममता बनर्जी ने बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए 8 नए चेहरे शामिल किए

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी के शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद सख्त रूप अपना लिया है। पार्थ को पार्टी से हटाने के बाद एक और बड़े नेता पर कार्रवाई की है। ममता बनर्जी ने राज्यमंत्री परेश अधिकारी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। परेश पर यह कार्रवाई उनके शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने को लेकर विवाद के बाद की गई। 

परेश के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर शिक्षा मंत्री के पद से तत्काल हटाने की मांग की गई थी। राज्य के भाजपा नेता प्रदीप्त अर्जुन द्वारा मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई थी। 

ममता ने चार मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया

ममता बनर्जी सरकार में राज्यमंत्री रहे अधिकारी में विवादों में तब आए जब उनपर आरोप लगा कि उन्होंने अवैध तरीके से अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्त कराया था। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परेश अधिकारी के अलावा सुमन महापात्रा, रत्ना डे नाग और हुमायूं कबीर को भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है।

मंत्रिमंडल में 8 नए चेहरे शामिल किए गए

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए 8 नए चेहरे शामिल किए। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले नौ नेताओं में बाबुल सुप्रियो भी शामिल हुए। सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट में फेरबदल की बात कही थी।

पार्थ का विभाग बाबुल सुप्रियो को दिया गया

कैबिनेट विस्तार के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार शाम को ही मंत्रियों के विभाग भी बांट दिए। विभाग बंटवारे में फिरहाद हकीम से परिवहन और हाउसिंग जैसे बड़े विभाग ले लिए गए। पार्थ चटर्जी के विभाग का जिम्मा बाबुल सुप्रियों को दे दिया गया। सुप्रियो को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग दिया गया है। इससे पहले ये विभाग पार्थ चटर्जी के पास था।

Web Title: Partha Chatterjee Mamta Banerjee removed Paresh Adhikari from the cabinet Suman Mohapatra Ratna De Nag Humayun Kabir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे